Wednesday, September 27, 2017

भरत का पिता आदि की कुशल पूछना और शत्रुघ्न के साथ अयोध्या की ओर प्रस्थान करना


श्रीसीतारामचंद्राभ्यां नमः
श्रीमद्वाल्मीकीयरामायणम्
अयोध्याकाण्डम्

सप्ततितम: सर्ग:

दूतों का भरत को उनके नाना और मामा के लिए उपहार की वस्तुएँ अर्पित करना और वसिष्ठ जी का संदेश सुनाना, भरत का पिता आदि की कुशल पूछना और नाना से आज्ञा तथा उपहार की वस्तुएँ पाकर शत्रुघ्न के साथ अयोध्या की ओर प्रस्थान करना

स्वप्न वृत्तान्त निज मित्रों को, कहा भरत ने जिन घड़ियों में  
उसी काल थके वाहन लेकर, राजगृह में दूत पधारे 

असह्य ही था शत्रुओं को भी, जिसकी खाई को लाँघना
उस केकयदेश आ पहुँचे, राजा आदि का सम्मान किया

दूतों का भी राजा, पुत्र  ने, किया उचित आदर सत्कार
भावी राजा भरत को झुककरछूकर चरण कहे उद्गार

पुरोहित व मंत्रियों ने मिल, कुशल-मंगल है कहा आपसे
अयोध्या में कार्य आवश्यक, चलिए आप शीघ्र यहाँ से

विशाल नेत्रों वाले कुमार !, ग्रहण करें वस्त्र, आभूषण
बहुमूल्य सामग्री है यह, मामा का भी करें अभिनंदन

बीस करोड़ की लागत वाली, नानाजी  के लिए  उपस्थित
दस करोड़ की कीमत वाली, भेजी गयी मामा की खातिर 

लेकर वे वस्तुएँ सारी तबबाँटी भरत ने सुहृदों में
इच्छानुसार दीं दूतों को भी, कर आदर यह वचन कहे

सकुशल तो हैं पिता मेरे, राम, लक्ष्मण निरोगी, सुखी भी  
धर्मज्ञा माँ कौसल्या को, रोग या कोई कष्ट तो नहीं

वीर लक्ष्मण व शत्रुघ्न की, जो जननी मझली माँ सुमित्रा
स्वस्थ और सुखी तो हैं, धर्म परायणा, पूज्या, आर्या

स्वार्थ सिद्ध करना जो चाहे, बुद्धिमती जो खुद  को माने
कठोर अति स्वभाव वाली माँ, कैकेयी ने क्या वचन कहे

पूछने पर भरत के यह सब, दूतों ने ये वचन कहे थे
जिनका कुशल-मंगल अभिप्रेत, सकुशल हैं परिजन सभी वे

कमल लिए हाथों में लक्ष्मी, वरण करें सदैव आपका
रथ जुतकर अब हों तैयार, शीघ्र करें आरम्भ यात्रा

नाना जी से भी मैं पूछ लूँ, कहा भरत ने तब दूतों से 
क्या आज्ञा है महाराज की, दूत मुझे जाने को कहते

नाना के निकट जा बोले, जा रहा हूँ मैं नगर पिता के
याद करेंगे जब भी आप, आ पुनः मिलूँगा मैं आपसे

मस्तक सूँघ कुमार भरत का, राजा ने शुभ वचन यह कहा
जाओ, मैं आज्ञा देता हूँ, माँ-पिता को कुशलता कहना 

पुरोहित और ब्राह्मणों से भी, मेरा कुशल-मंगल कहना
श्रीरामचन्द्र, लक्ष्मण को भी, विवरण सभी यहाँ का कहना

ऐसा कहकर किया सत्कार, उन्हें अनेकों उपहार दिए
मृग चर्म, कालीन विचित्र कुछ, उत्तम हाथी भी भेंट किये

अंत:पुर में पले-पोसे थे, बल में बाघों के समान थे
अति विशाल काया वाले थे, कुछ कुत्ते ऐसे भेंट किये

दो हजार सोने की मोहरें, सोलह सौ घोड़े बलवान
कर दिया साथ मंत्रियों को, भेंट में देकर धन भी अपार

मामा ने दिए गज बलवान, इरावान पर्वत से आए
शीघ्रगामी और सुशिक्षितदिए खच्चर कई इन्द्रशिर के

जाने की जल्दी थी उनको, किया नहीं धन का अभिनंदन
हृदय में चिंता थी भारी, देख दूत, दु:स्वप्न का दर्शन

गये प्रथम वह निज वास को, यात्रा की तैयारी करने
गज, अश्व मनुजों से भरा जो, राजमार्ग को निकल वहाँ से

सड़क पार कर भरत कुमार, राजभवन के भीतर पहुँचे
नाना, नानी, मामा जी से, ले विदा रवाना हो गये

सौ से अधिक रथों में बैठ, चले साथ उनके सेवक जन
हो सेना से पूर्ण सुरक्षित, इंद्र समान किया प्रस्थान



इस प्रकार श्रीवाल्मीकि निर्मित आर्ष रामायण आदिकाव्य के अयोध्याकाण्ड में सत्तरवाँ सर्ग पूरा हुआ.

Friday, September 15, 2017

भरत का मित्रों के समक्ष अपने देखे हुए भयंकर दुःस्वप्न का वर्णन करना

श्रीसीतारामचंद्राभ्यां नमः
श्रीमद्वाल्मीकीयरामायणम्
अयोध्याकाण्डम्

एकोन सप्ततितमः सर्गः

भरत की चिंता, मित्रों द्वारा उन्हें प्रसन्न करने का प्रयास तथा उनके पूछने पर भरत का मित्रों के समक्ष अपने देखे हुए भयंकर दुःस्वप्न का वर्णन करना

जिस रात्रि प्रवेश किया था, आकर दूतों ने उस नगरी में
इक अप्रिय स्वप्न देखा था, पूर्व रात्रि को कुमार भरत ने

प्रायः भोर होने को थीस्वप्न देख जब हुए थे चिंतित
दुखी उन्हें जान मित्रों ने, एक सभा तब की आयोजित

क्लेश मानसिक दूर हो सके, उन्हें सुनाया वीणा वादन
हास्य रसों की थी प्रधानता, नृत्य, नाटिका का भी मंचन 

किन्तु भरत प्रसन्न ना हुए, प्रियवादी उन मित्रों के संग
देख उन्हें तब व्यथित निरंतर, एक मित्र ने पूछा कारण

कहा भरत ने, तुम्हें बताता, किस कारण यह दैन्य हुआ था 
स्वप्न में देखा पिता को अपने, खुले केश व मुख मलिन था

पर्वत की चोटी से गिरकर, गोबर के खड्ड में पड़े थे
तिल, भात का भक्षण करके, हँसते हुए से तेल पी रहे

सागर को सूखते देखा, चाँद को गिरते हुए धरा पर
उपद्रव से ग्रस्त थी वसुधा, अंधकार छाया सभी ओर

दांत टूट कर हुआ था टुकड़े, महाराज के गजराज का
प्रज्ज्वलित अग्नि सहसा बुझ गयी, पर्वतों से निकलता धुआं

फटी है धरती, वृक्ष सूख गये, पर्वत कई ढह गये हैं
काले चौके पर बैठे राजा, स्त्रियाँ प्रहार करती हैं

रक्तिम फूलों की माला पहने, चन्दन भी लाल लगाए
गधे जुते रथ पर बैठे, दक्षिण दिशा की ओर बढ़ रहे

लाल वस्त्र पहने इक औरत, राक्षसी प्रतीत होती थी
महाराज को हँसती हुई वह, खींचकर लिए जाती थी

यह भंयकर स्वप्न देखा हैइसका फल यही तो होगा
 पिता, राम या लक्ष्मण में से, कोई प्राप्त मृत्यु को होगा

गधे जुते रथपर चढ़कर जो, नर स्वप्न में नजर है आता
उसकी चिता का धुआं शीघ्र ही, वास्तव में दिखाई देता 

इस कारण ही दुखी हो रहा, गला शुष्क, मन मेरा व्याकुल
भय का कारण नहीं देखता, फिर भी भय से मैं हूँ आकुल 

स्वर बदला, कांति फीकी है, स्वयं से ही नफरत होती है
क्या है इसका कारण लेकिन, मेधा समझ नहीं पाती है

पहले कभी नहीं सोचा था, ऐसे दु:स्वप्नों को देखा
चिंतित हूँ मैं यही सोचकर, दूर नहीं भय को कर पाता

इस प्रकार श्रीवाल्मीकि निर्मित आर्ष रामायण आदिकाव्य के अयोध्याकाण्ड में उनह्त्तरवाँ सर्ग पूरा हुआ.


Monday, September 11, 2017

वसिष्ठजी की आज्ञा से पांच दूतों का अयोध्या से केकयदेश के राजगृह नगर में जाना



श्रीसीतारामचंद्राभ्यां नमः
श्रीमद्वाल्मीकीयरामायणम्
अयोध्याकाण्डम्


अष्टषष्टितम: सर्ग:

वसिष्ठजी की आज्ञा से पांच दूतों का अयोध्या से केकयदेश के राजगृह नगर में जाना 

मुनि वसिष्ठ ने दिया यह उत्तर, सुने वचन जब मंत्रीगण के
राज्य दिया भरत को नृप ने, भाई सहित है घर मामा के

तीव्रगामी अश्वों पर चढ़कर, दूत उन्हें बुलाने जाएँ
इसके सिवा कुछ और विचार, हम मिलकर भी क्या कर सकते  

सभी ने मानी बात मुनि की, दूतों को ये संदेश दिए
सिद्धार्थ, विजय, अनंत, अशोक ! जो हम कहते सुनो ध्यान से

अश्वों पर होकर सवार तुम, तेज गति से जो चलते हों
राजगृह नगर को जाओ, भाव शोक का प्रकट नहीं हो

सबका कुशल-मंगल बताकर, राजकुमार से यह कहना
शीघ्र चलें अयोध्या वापस, आवश्यक अति कार्य आया

नहीं बताना यहाँ का हाल, राम का वनवास न कहना
पिता की मृत्यु, दुःख परिस्थति, इसकी चर्चा भी न करना

कैकय राज व भरत के हेतु, वस्त्र रेशमी, आभूषण लो
यात्रा की तैयारी करके, गये दूत शीघ्र राजगृह को

अपर ताल नामक पर्वत तक, प्रलम्ब गिरी के उत्तर में
नदी मालिनी जो बहती है, उसके तट पर होते गये 

हस्तिनापुर में पार की गंगापश्चिम के पांचाल देश गये
कुरुजांगल प्रदेश से होते, आगे बढ़ते वे सुंदर पथ से

कुसुमों से सुशोभित सर्वर, निर्मल जल वाली नदियों को
थी पक्षियों से सेवित जो, लाँघ गये नदी शरदंडा को

शरदंडा के पश्चिम तट पर, दिव्य वृक्ष पर देव का वास
जो याचना वहाँ की जाती, सफल होती थी वह आयास

सत्योपयाचन नाम वाले, परिक्रमा पावन वृक्ष की
दूतों ने की आदर से, कुलिंगा पुरी में प्रवेश किया 

तेजोभिभवन गाँव मिला फिर, जा पहुँचे अभिकाल गाँव में
इक्षुमती को पार कियासेवित जो नृप के पूर्वजों से

अंजलि भर जल पीकर ही, तप करने वाले ब्राह्मणों का
दर्शन कर पहुँचे दूत तब, बाह्लीक के पर्वत सुदामा

जिस पर्वत के शिखर पर स्थित, चरण चिह्न थे अंकित विष्णु के
 गये व्यास नदी के तट पर, दर्शन किये शाल्मली वृक्ष के 

आगे बढने पर नदियों को, बावड़ियों, पोखर, तालाबों
भांति-भांति के जीव-जन्तुओं, देख कर बढ़ते आगे को

स्वामी की इच्छा का पालन, शीघ्र करें थी यही कामना
थक गये थे अश्व भी उनके, मार्ग दीर्घ उपद्रव रहित था

तय करके वे सारे दूत, गिरिव्रज नगर में जा पहुँचे थे
प्रिय करने अपने स्वामी का, प्रजावर्ग की रक्षा करने

रजा दशरथ के राज्य को, भरतजी से स्वीकार कराने
सादर तत्पर हुए दूत वे, रात्रि में ही लक्ष्य पर पहुँचे


 इस प्रकार श्रीवाल्मीकि निर्मित आर्ष रामायण आदिकाव्य के अयोध्याकाण्ड में अरसठवाँ सर्ग पूरा हुआ.

Friday, September 8, 2017

मार्कण्डेय आदि मुनियों तथा मंत्रियों का वसिष्ठ जी से किसी को राजा के बनाने के लिए अनुरोध

श्रीसीतारामचंद्राभ्यां नमः
श्रीमद्वाल्मीकीयरामायणम्
अयोध्याकाण्डम्

सप्तषष्टितम: सर्गः
मार्कण्डेय आदि मुनियों तथा मंत्रियों का राजा के बिना होनेवाली देश की दुरवस्था का वर्णन करके वसिष्ठ जी से किसी को राजा के बनाने के लिए अनुरोध 

राजा नहीं हो जिस राज्य में, वीरों का अभ्यास न होता
प्रत्यंचा व करतल का भी, शब्द सुनाई कहीं न देता

जा दूर देश करें व्यापार, वणिकों को सम्भव न होता
संध्या काल में  डेरा डाले, मुनि भी ऐसा नहीं विचरता

अप्राप्त की प्राप्ति न होती, प्राप्त वस्तु की रक्षा भी नहीं
शत्रु सामना नहीं कर पाए, राजा न हो तब सेना भी

शास्त्रों के ज्ञाता, विद्वान, वन-उपवन में विचरण न करते
देवों की पूजा के हित जन, पुष्प, मिठाई आदि न देते

चन्दन, अगरु लेप लगाये, राजकुमार न शोभा पाते
जहाँ कोई राजा न होता, ज्ञानी भी सम्मान न पाते

जल बिन नदी, घास बिन जंगल, ग्वालों बिना न शोभें गायें
उसी प्रकार बिना राजा के, कोई राज्य न शोभा पाए

ध्वजा दिखा देता ज्यों रथ को, धूम्र दिखाता है अग्नि को
राजा ही प्रकाशित करता है, राजकाज के अधिकार को

राजा के न रहने पर ही, वस्तुओं पर अधिकार न रहता
मछली ज्यों मछली को खाती, इक-दूजे को लूटे जनता

वेदशास्त्र, वर्णाश्रमधर्म की, मर्यादा भंग करें जो
नास्तिक जो पहले दबे थे, हो निशंक प्रकट अब होंगे

दृष्टि सदा तन हित में लगती, राजा सत्य-धर्म का वाहक
कुलवानों का कुल है राजा, माता-पिता व हित संवाहक

यम, कुबेर, इंद्र, वरुण से भी, राजा देवों से बढ़ जाता
भले-बुरे का भेद बताये, वही न हो कुछ सूझ न आता

सागर ज्यों सीमा में रहता, कहा वसिष्ठ से तब मिल सबने
 बात आपकी सदा ही मानी, राजा के जीवन काल में

जंगल बने हुए इस देश पर, दृष्टिपात करें हे मुनिवर !
राजकुमार या योग्य व्यक्ति को, अभिषिक्त करें राजपद पर

इस प्रकार श्रीवाल्मीकि निर्मित आर्ष रामायण आदिकाव्य के अयोध्याकाण्ड में सरसठवाँ सर्ग पूरा हुआ.


Thursday, September 7, 2017

मार्कण्डेय आदि मुनियों का राजा बिना होनेवाली देश की दुरवस्था का वर्णन करके किसी को राजा के बनाने के लिए अनुरोध

श्रीसीतारामचंद्राभ्यां नमः
श्रीमद्वाल्मीकीयरामायणम्
अयोध्याकाण्डम्

सप्तषष्टितम: सर्गः
मार्कण्डेय आदि मुनियों तथा मंत्रियों का राजा के बिना होनेवाली देश की दुरवस्था का वर्णन करके वसिष्ठ जी से किसी को राजा के बनाने के लिए अनुरोध 


अयोध्या वासियों  की रात, रोते और कलपते बीती 
अश्रुओं से कंठ पूरित थे, दुःख के कारण लंबी लगती 

राज्य का प्रबंध जो करते, प्रभात हुआ वे ब्राह्मण आये 
मार्कण्डेय, मौद्गल्य, वामदेव, कश्यप, गौतम भी आये 

महायशस्वी जाबालि, कात्यायन, राज पुरोहित वसिष्ठ 
राय सभी अपने देते थे, साथ बैठ मंत्रीगण वरिष्ठ 

पुत्रशोक से होकर पीड़ित, राजा ने निज देह त्याग दी 
अति शोक से रात्रि बीती यह, सौ वर्षों समान लगती थी 

श्री रामवर  के सहित लक्ष्मण, दोनों भाई वन में बसते 
भरत, शत्रुघ्न ननिहाल हैं, राजमहल में केकय देश के

इक्ष्वाकुवंशी सुत में से, राजा किसी को चुनना होगा  
 बिना राजा के इस राज्य का, वरना पूर्ण नाश ही होगा  

जहाँ कोई राजा न होता, मेघ वहाँ पर नहीं बरसते 
उस जनपद में कृषि न होती, बीज भी नहीं बिखेरे जाते 

पुत्र पिता के वश न रहते, स्त्रियाँ पति की बात नहीं माने 
धन भी अपना न रह जाता, भय रहता है सदा हृदयों में

राजा बिना निवासी कोई, बाग़-बगीचा नहीं लगाता 
धर्मशाला, मन्दिर बनते न, यज्ञों का आयोजन होता

महायज्ञ यदि हुए आरम्भ, ऋत्विजों को  दक्षिणा कम  मिलती 
उत्सव, मेले नहीं हो पाते, राष्ट्र हित में सभा न होती

व्यापारियों को लाभ न होता, विवादों का समाधान भी
कथावाचक कथा नहीं कहते, भय लगता यात्रा से भी 

स्वर्णिम आभूषण धारण कर, नहीं निकलती हैं कन्यायें  
नहीं सुरक्षित धनी, द्वार खोल, कृषक, वैश्य भी न सो पायें 

वनविहार हित नर-नारी भी, वाहन द्वारा नहीं निकलते 
राजा बिना किसी राज्य में, हाथी सड़क पर नहीं घूमते