Sunday, February 20, 2011

मंदिर और शिवाला

मंदिर और शिवाला

यह तन एक मंदिर है
और मन शिवाला है
इस तन-मन में आन बसा एक नटखट ग्वाला है !

जब से वह आया
तन को महकाया,
जगमग ज्योति से
मन को चमकाया

यह तन जो दीप बना
और मन उजाला है
 इस तन-मन में छुपा हुआ एक बांसुरी वाला है !

आनंद की वर्षा की
निज प्रेम दिया उसने,
अंतर्मन भिगो दिया
नेह किया जिसने

जो दूर बसा जा के
वह गोकुल वाला है
इस तन-मन में आन बसा एक बाल गोपाला है !

अनिता निहालानी
२० फरवरी २०११

5 comments:

  1. अति सुंदर कोमल अभिव्यक्ति -

    ReplyDelete
  2. जो दूर बसा जा के
    वह गोकुल वाला है
    इस तन-मन में आन बसा एक बाल गोपाला है !

    बहुत भक्ति से परिपूर्ण सुन्दर प्रस्तुति..

    ReplyDelete
  3. वाह!
    बहुत अच्छी आध्यात्मिक प्रस्तुति।

    ReplyDelete
  4. बहुत ही सुन्‍दर भावमय करते शब्‍द ।

    ReplyDelete